देहरादून के इस गांव में निवासियों के लिए बड़ी समस्या -Bn24tv

उत्तराखंड देहरादून :- देहरादून जिले के विकास नगर तहसील थाना सहसपुर में स्थित स्लामनगर चोई रामपुर कला गांव की सबसे बड़ी समस्या है रोड पर बहता हुआ पानी इस गांव में टूटी नालियां और टूटे हुए रोड जिस पर पानी बहता है और वहां से निकलने वाले निवासियों और वहां के वह लोग जो वहां से गुजरते हैं चाहे वह किस हो चाहे वहां के निवासी हो या वहां के वह छात्र-छात्रा जिस देश के भविष्य हैं उन सभी को एक कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि उनका स्कूल जाने में और आने में समस्या होती है वहां के लोगों को जाने आने में समस्या होती है जिससे वहां फिसलने का और गिरने का डर रहता है आज भी देश में बहुत सारे ऐसे जगह हैं गांव हैं जिनका विकास होना बाकी है विकास के नाम पर लगातार लोग अपने नाम दर्ज करवाते हैं लेकिन हकीकत या है प्याज भी ऐसे गांव का विकास होना बाकी है जहां पर ना तो अच्छे रोड है और ना ही अच्छी नालिया है सरकार की और वहां के लोकल अथॉरिटी की जिम्मेदारी है कि वह इस समस्या का समाधान करें जिससे वहां के छात्र-छात्र और निवासियों को आने-जाने में समस्या ना हो

जब हमारे देश के गांव विकसित होंगे तो छात्र-छात्राओं को समस्या नहीं होगी किसानों को समस्या नहीं होगी और लगातार वह अपने सपनों को साकार करेंगे तो आज वहां पर राज्य सरकार और लोकल अथॉरिटी मिलकर इस समस्या का समाधान करें

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *