ग्राम प्रधान व सचिव ने बदल डाला डॉ अंबेडकर सामुदायिक केंद्र का नाम

आज की खबर एक बेहद जरूरी खबर है जो ग्राम पंचायत -ग्रान्ट नम्बर -1 उर्फ वानगंज विकास खण्ड -पूरनपूर तहसील -कलीनगर जिला -पीलीभीत(उ०प्र०) की है ग्रामीणों के अनुसार यहां पर
बर्ष -2010-2011मे
डा0अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र
वना था,जिसे ,BSP शासनकाल में
वनवाया गया था। लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान व सचिव ने नाम वदलवाकर
ग्राम पंचायत सचिवालय कर दिया है।
इससे पहले उपरोक्त विल्डिंग में वारात
आदि में समस्त ग्रामवासियों के द्वारा उपयोग में किया जाता था। जिससे ग्रामीणों को शादी से जुड़े कार्यों में समस्या नहीं हो रही थी और अब जिस प्रकार से वर्तमान प्रधान व सचिव ने इसका नाम बदलवाकर पंचायत भवन बनाया है जिससे ग्रामीणों में एक बहुत बड़ी समस्या होगी

यह बिल्डिंग असल में पंचायत भवन है जो की खंडहर पड़ी है इसकी ना तो मरम्मत हुई है और ना ही इस बार किसी प्रकार का कलर किया गया है और वर्तमान स्थिति में जो डॉक्टर अंबेडकर सामुदायिक केंद्र था उसे पंचायत भवन का नाम दे दिया तथा उक्त विल्डिंग के पास पंचायत घर
पहले से वना है, लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव ने पुताई व कायाकल्प नहीं कराया है।ना ही पंचायत घर का उपयोग में लाया जाता है।तथा सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है। By – Pramod Kumar sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *